Gallery

स्वास्थ्य शिविर

कन्या पाठशाला स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुजफ्फरनगर में आज दिनांक 23-1-24 को प्राचार्या प्रोफेसर सीमा जैन जी की अध्यक्षता में शारीरिक शिक्षा विभाग व मेडिकल समिति द्वारा महर्षि घेरण्ड वेलनेस केंद्र के कोलैबोरेशन में स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रोफेसर सीमा जैन ने किया जिसमें अचार्य रामनिवास(वेद)और अचार्य बृजदेव ने योग प्राकुतिक चिकित्सा, एक्यूप्रेशर हर्बलअन्य अल्टरनेटिव थेरेपी के बारे में छात्राओ को बताया की एक्यूप्रेशर एक तरह से शरीर की क्षमता को जगाने के लिए संकेत भेजने की तकनीक है। इस पारंपरिक उपचार के जरिए स्वास्थ्य में सुधार लाया जा सकता है और प्राकृतिक चिकित्सा शरीर की प्राण शक्ति एवं आंतरिक शारीरिक प्रक्रियाओं में सुधार लाकर खुद को स्वस्थ बनाने की स्वयं की क्षमता पर आधारित है। इसके साथ ही उन्होंने छात्राओ की विभिन्न समस्याओं का समाधान किया और उनको कई रोगों से भी मुक्ति का रास्ता बताया व साथ ही उनका निवारण भी किया कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि प्रोफेसर सीमा जैन ने छात्रों को संबोधित करते हुए बताया यह थेरेपी तनाव और चिंता को दूर करने में मदद करती है, नींद में सुधार करती है और आपकी मांसपेशियों और जोड़ों को आराम देती है परीक्षा से पहले इन सब चीजों की बहुत जरूरत है कार्यक्रम का संचालन डॉ. सोनाली सिंह ने किया कार्यक्रम को सफल बनाने में में मेडिकल समिति के सदस्य डॉ. वर्चसा सैनी, डॉ. मंजूषा, डॉ छाया, डॉ. पूनम शर्मा, डॉ.स्वीटी जैन, डॉ.अनामिका जैन का विशेष सहयोग रहा।अवसर पर समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा!