Gallery

शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा इंट्राम्यूरल खेलों का आयोजन

आज दिनांक13-12-2022 को जैन कन्या पाठशाला स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुजफ्फरनगर में प्राचार्या प्रो0 सीमा जी की अध्यक्षता में शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा इंट्राम्यूरल खेलों का आयोजन किया गया इसमें बैडमिंटन, चेस व बास्केटबॉल प्रतियोगिताएं करवाई गई जिससे महाविद्यालय की प्रतिभाओं को खोजा जा सके और उन्हें आगे बढ़ाया जा सके। जिसमें संस्था की समस्त छात्राओं को अपनी खेल प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता।प्रतियोगिताओ में बैडमिंटन में प्रथम रही सारा अहमद( बी0कॉम,) द्वितीय रही समरोज चौधरी (बी0कॉम0) तृतीय रही राशि ( बी0ए0 प्रथम) बास्केटबॉल मैं प्रथम रही बी0कॉम की टीम द्वितीय रही बी0ए0 की टीम चेस मै प्रथम रही अलीशा( बी0ए0) द्वितीय रही सना (बी0ए0) तृतीय रही नेहा(बी0ए0) प्रतियोगिता के अंत मे कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रो0 सीमा जैन जी द्वारा छात्राओं को जीतने के लिए बधाई दी गई और साथ ही विजेताओं को मेडल पहनाकर उनका हौसला बढ़ाया। इसके साथ ही वर्ष 2021 -22 में पुस्तकालय में सर्वाधिक अध्ययन करने वाली छात्रा कु0 अच्छी प्राची कश्यप बी0ए0. तृतीय वर्ष को भी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन शारीरिक शिक्षा विभाग की सोनाली सिंह द्वारा किया गया प्रतियोगिता में खेलकूद समिति की सदस्य डॉ स्वीटी, डॉ मंजूषा व डॉ छाया का सहयोग रहा। इस अवसर पर समस्त महाविद्यालय परिवार ने उपस्थित रहकर छात्राओ का उत्सवर्धन किया।