Gallery

One Day Workshop

 जैन कन्या महाविद्यालय मुजफ्फरनगर में आज दिनांक 30-9-23 को प्राचार्या प्रोफेसर सीमा जैन जी की अध्यक्षता में शारीरिक शिक्षा विभाग /मेडिकल समिति जे.के.पी.पी.जी.कॉलेज मुजफ्फरनगर व वरदान इंस्टिट्यूट ऑफ़ अल्टरनेटिव मेडिसिन एंड हीलिंग साइंस मेरठ के कॉलेब्रेशन में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया । जिसका विषय था "इमरजेंसी हैंडलिंग विथ एक्यूप्रेशर " जिसमे मुख्य वक्ता रही डॉ.पल्लवी रस्तोगी चेयरपर्सन वरदान इंस्टीट्यूट मेरठ । कार्यशाला  में उन्होंने विभिन्न  आपातकालीन बीमारियों में एक्यूप्रेशर का उपयोग के बारे में बताया और उसे करने के तरीके बताते हुए उनको  कर दिखाया इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मानव शरीर पैर से लेकर सिर तक आपस में जुड़ा है तथा हजारों नसें, रक्त धमनियों, और मांसपेशियां  आपस में मिलकर मानव शरीर के स्वचालित मशीन को बखूबी चलाती हैं। अत: किसी एक बिंदु पर दबाव डालने से उससे जुड़ा पूरा भाग प्रभावित होता है। यह भारत की प्राचीन चिकित्सा पद्धति है। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि प्राचार्या प्रोफेसर सीमा जैन जी ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सबको बधाई दी और आगे भी ऐसे कार्यक्रम करते रहने  के लिए कहा । कार्यक्रम का संचालन शारीरिक शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ सोनाली सिंह ने किया।कार्यक्रम में मेडिकल समिति की डॉ.वर्चसासैनी डॉ.मंजूषा डॉ. छाया डॉ.पूनम शर्मा डॉ.अनामिका डॉ. स्वीटी जैन का सहयोग रहा इस अवसर पर समस्त महाविद्यालय परिवार  उपस्थित रहा।