Gallery

National Sports Day Celebration

जैन कन्या पाठशाला स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुजफ्फरनगर में आज दिनांक 29-8-23 को प्राचार्या प्रोफेसर सीमा जैन जी की अध्यक्षता में शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने अपने-अपने विचार मेजर ध्यानचंद जी के बारे में रखे। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य  प्रोफेसर सीमा जैन जी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि राष्ट्रीय खेल दिवस 29 अगस्त को मनाने के पीछे हॉकी के लिजेंड मेजर ध्यानचंद है ।जिन्हें हॉकी का जादूगर भी कहा जाता है। मेजर ध्यानचंद का जन्म आज ही के दिन 29 अगस्त 1905 को उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में हुआ था। मेजर ध्यानचंद विश्व खेल इतिहास के सबसे महान खिलाड़ियों में शुमार है। इस अवसर पर समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा!