Gallery

Medical Committee Work

जैन कन्या पाठशाला स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुजफ्फरनगर में आज दिनांक    18-7-23 को प्रोफेसर सीमा जैन जी की अध्यक्षता में चिकित्सा समिति द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत  महिलाओं को स्वच्छता प्रबंधन की जानकारी व उनके निवारण के बारे में बताया गया इसके साथ ही छात्राओं को सेनेटरी पैड भी वितरित  गए इस अवसर पर प्राचार्या प्रोफेसर सीमा जैन जी ने छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि महिलाओं और किशोरियों के सामने आने वाली कई चुनौतियों को देखते हुए, मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन  को बढ़ावा देना केवल स्वच्छता का मामला नहीं है, यह महिलाओं और लड़कियों की गरिमा, शारीरिक अखंडता और समग्र जीवन के अवसरों की सुरक्षा है कार्यक्रम का संचालन चिकित्सा समिति की संयोजिका डॉ सोनाली ने किया। कार्यक्रम को सफल सफल बनाने में चिकित्सा समिति के सदस्य डॉ वर्चसा
सैनी डॉ मंजूशा डॉ छाया  का सहयोग रहा। कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।